Seoni: आकर्षक साज-सज्जा के साथ निकाला गणगौर विसर्जन जुलूस

सिवनी, 24 मार्च। शहर के दुर्गा चौक से शुक्रवार शाम करीब 4 बजे गणगौर विसर्जन जुलूस आकर्षक साज-सज्जा के साथ निकाला गया। अग्रवाल समाज व राजस्थानी महिला मंडल द्वारा निकाले गए विसर्जन जुलूस में डीजे के धुन पर महिलाओं ने जमकर डांस किया। पारंपरिक वेशभूषा व परिधान में महिलाएं नजर आई।

जुलूस के दौरान महिलाओं द्वारा गणगौर सजावट सहित अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।महिलाओं द्वारा पारंपरिक गीत-संगीत व नृत्य के साथ गणगौर का विसर्जन किया।दुर्गा चौक से प्रारंभ हुआ जुलूस गिरजा कुंड, नेहरू रोड, नगर पालिका चौक, बस स्टैंड होते हुए दलसागर तालाब के घाट पर समाप्त हुआ।गौरतलब है कि प्रतिवर्ष अनुसार नवविवाहित बहू-बेटियों द्वारा राजस्थानी परपंरा व संस्कृति अनुसार 16 दिनों तक गणगौर की स्थापना कर पूजन किया जाता है।इस दौरान महिलाओं की कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।24 मार्च शुक्रवार को पारंपरिक रूप से गणगौर विसर्जन का जुलूस बाजे-गाजे के साथ निकाला गया।अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की मौजदूगी में गणगौर का विसर्जन दलसागर तालाब के बस स्टैंड घाट में कराया गया।इससे पहले दुर्गा चौक स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में गणगौर सजाकर अग्रवाल समाज की महिलाओं ने विधि-विधान से पूजन किया।इस दौरान नवविवाहित बेटियों व बहूओं के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!