सिवनीः तालाब में नहाने गये चार मासूमों की पानी में डूबने से मौत

सिवनी, 23 जुलाई। जिले के कुरई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबीसर्रा स्थित तालाब में रविवार की दोपहर को नहाने गये चार मासूमों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धोबीसर्रा स्थित तालाब में दोपहर को चार मासूम बच्चे क्रमशः ऋषभ (05) पुत्र प्यारे लाल , अरब (06)पुत्र यंशवत तुमडाम , रितिक (10) पुत्र सुनील चक्रवती तीनो निवासी ग्राम धोबीसर्रा एवं आयुष (08) पुत्र बावने निवासी ग्राम लामाजोति नहाने गये थे। इस दौरान पानी में डूबने से चारो बालकों की मौत हो गई। जिसकी जानकारी ग्राम धोबीसर्रा के कोटवार ने पुलिस को दी और पुलिस ने तालाब से चारो बच्चों के शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्यवाही की।
बताया गया कि इस दुखद घटनाक्रम से पूरे ग्राम में शोक का माहौल है। वहीं मृत बालकों का पोस्टमार्टम सोमवार की सुबह किया जायेगा।

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!