सिवनीः पूर्व प्रत्याशी सिवनी विधानसभा मोहनसिंह चंदेल सहित 9 पदाधिकारी कांग्रेस से निष्कासित

सिवनी 08 जुलाई। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभा शेखर के पत्र क्रं. 883/22 दिनांक 08 जुलाई 22 के अनुसार जिला पंचायत के वार्ड क्रं. 05 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के विरोध में कार्य करते हुये भाजपा को लाभ पंहुचाने पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही करते हुये मोहन सिंह चंदेल को कांग्रेस पार्टी से 6 वर्षाे के लिये निष्कासित किया गया है। वहीं 8 अन्य कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारी पर भी जिला कांग्रेस ने अनुशासनहीनता की कार्यवाही कर 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है। इस आशय की जानकारी जारी बयान में जिला कांग्रेस प्रवक्ता जेपीएस तिवारी ने दी है।


जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने जारी बयान में बताया कि जनपद पंचायत लखनादौन के क्षेत्र क्रं. 17 से जनपद सदस्य के लिये चुनाव लड़ रहें जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री दीपक निगम द्वारा अपने प्रचार प्रसार सामग्री बैंनर तथा पोस्टरो में भाजपा के जिला अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री तथा विधायक की तस्वीरे लगाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है जिला कांग्रेस कमेटी के एक जिम्मेदार पदाधिकारी होते हुये इस प्रकार का कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने दीपक निगम (लखनादौन) महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी, को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से 6 वर्षाे के लिए निष्कासित किया है।
आगे बताया कि जिला पंचायत के वार्ड क्रं. 5 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी तेजसिंह रघुवंशी ने शिकायत की है कि शिवराम वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस सेवादल कुरई, बलराम पटेल कार्यकारणी सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी, सुंदर पटेल, संगठनमंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी के द्वारा कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव कार्य किया गया, इसी तरह वार्ड क्रं 6 के अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सनोडिया ने जिला कांग्रेस कमेटी को शिकायत की है कि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गौतम मिश्रा पीपरवानी, राजकुमार डहरवाल महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरई द्वारा भाजपा प्रत्याशी को लाभ पंहुचाया गया है। जिस पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष खुराना ने कांग्रेस पार्टी के समर्थित प्रत्याशी के विरूद्व कार्य करने पर इन सभी को व्यक्तिगत रूप से समझाया था कि आप कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी है, कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव कार्य करना पार्टी हित में नही है। इसके बावजूद इन सभी ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव कार्य किया जोंकि कांग्रेस पार्टी के संविधान के अंतर्गत घोर अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है। जिस पर तेजसिंह रघुवंशी, राकेश सनोडिया की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सभी को 6 वर्षाे के लिये कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया गया है।
इसी क्रम में संजय वार्ड के अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी महमूद खान द्वारा शिकायत की गयी है कि खालिद उमर एवं श्रीमती शबनम खान द्वारा संजय वार्ड से कांग्रेस के विरूद्ध जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार का कार्य किया गया है, जोंकि कांग्रेस के संविधान के अंतर्गत घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। श्रीमती शबनम खान और खालिद उमर खान द्वारा योजनाबंद्ध तरीके से वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी को हराने का प्रयास किया गया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इनको इस संबंध में बार बार समझाइश दी गई इसके बावजूद भी श्रीमती शबनम खान और खालिद उमर खान ने पार्टी विरोधी गतिविधियां जारी रखी। कांग्रेस प्रत्याशी महमूद खान द्वारा की गयी शिकायत को संज्ञान में लेते हुये जिला अनुशासन समिति के अनुमोदन पर अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रसन्नचंद मालू ने श्रीमती शबनम खान एवं खालिद उमर खान कोे कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षाे के लिए निष्कासित किया है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!