Seoni: वन कर्मचारी संघ ने 20सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सिवनी, 14 फरवरी। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार से अनुनय विनय करते आ रहे वन विभाग के कर्मचारियों ने अब आंदोलन पर जाने की घोषणा कर दी है। म.प्र. वन कर्मचारी संघ के प्रांत व्यापी आह्वान पर मंगलवार को पुलिस व राजस्व कर्मचारियों के समान वेतनमान और आवश्यकता पडऩे पर बंदूक चलाने का अधिकार देने सहित अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन के दूसरे चरण में 15 मार्च को जिला मुख्यालय पर सांसद व विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। तीसरे चरण में 15 अप्रैल को प्रदेश भर के वन कर्मचारी भोपाल में रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी यदि मांगें नहीं मानी गईं तो चौथे चरण में वन कर्मचारी एक से पांच मई के बीच सरकारी बंदूक, रिवाल्वर, सरकारी वाहन आदि जमा कराकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद छह मई से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ भोपाल के आव्हान पर वन कर्मचारियों की 20 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर 06 चरणों में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। प्रथम चरण के अंतर्गत मंगलवार 14 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।
बताया गया कि पूरे मध्यप्रदेश में एकसाथ चरणबद्ध आंदोलन करते हुये अपनी लंबित मांगों जिनमें मुख्यतः पुलिस कर्मचारियों की तरह 13 माह का वेतन, वन कर्मचारियों को सशस्त्र बल घोषित करने, वनरक्षक से प्रधान मुख्य वन संरक्षक तक के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को वर्दी अनिवार्य किया जाना, समस्त वनरक्षकों को नियुक्ति दिनांक से 5680 / 1900 का ग्रेड पे, टाईगर रिजर्व के कर्मचारियों को केन्द्र शासन के अनुसार भत्ते एवं पदस्थिति करने, स्थाईकर्मियों को चतुर्थश्रेणी में समाहित करने एवं सातवां वेतनमान तथा अनुकंपा नियुक्ति देने, 5000 रूपये का वर्दी भत्ता, समस्त लिपिकों एवं स्टेनोग्राफर मानचित्रकार के ग्रेडपे मेंसुधार कर मंत्रालय में देय वेतनमान देने, वनसेवा के दौरान शहीद कर्मचारियों को वनशहीद का दर्जा दिया जाकर 1 करोड की राशि प्रदान करने कम्प्यूटर आपरेटर तथा तेंदूपत्ता प्रबंधकों कोनियमित किया जाकर वेतनमान का लाभ देने की मांग की गई है ।
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सोमकर, भूपेन्द्र ठाकुर सचिव, महेन्द्र काटेवार, देवआशीष डहेरिया अध्यक्ष पेंच शाखा, अमित सोनी प०अ० केवलारी, शुभम बडोनिया प०अ० रूखड बफर, माधव राव उइके प०अ० सामाजिक वानिकी, मनमोहन जाटव प०अ० कहानी एस0के0कनौजिया प०अ०बरघाट एवं समस्त वनमण्डलों तथा पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के कर्मचारियों व्दारा उपस्थित होकर अपनी एकता एवं शक्ति का प्रदर्शन किया गया । अगले चरण में सांसद एवं विधायक महोदयों को लंबित मांगों का ज्ञापन 15 मार्च 23 सौंपा जावेगा। सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु म०प्र० वन कर्मचारी संघ जिला शाखा सिवनी व्दारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये अगले चरण में उपस्थित होने का आव्हान किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद