सिवनीः2822 पंच, 184 सरपंच तथा 51 जनपद सदस्य के लिए 524 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान

आज रवाना होंगें मतदान दल, 08 जुलाई को होगा मतदान

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण
सिवनी, 06 जुलाई। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए तृतीय चरण में 08 जुलाई 2022 को विकासखंड केवलारी, कुरई तथा छपारा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। तृतीय चरण में 08 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। 07 जुलाई को मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो जायेंगें। मतदान सामग्री का वितरण विकासखंड मुख्यालय से किया जायेगा।

तृतीय चरण में केवलारी विकासखंड के 216 मतदान केन्द्रों पर 1087 पंच, 71 सरपंच, 20 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान कराया जायेगा। कुरई विकासखंड में 158 मतदान केन्द्रों में 929 पंच एवं 62 सरपंच तथा 18 जनपद सदस्य के लिए मतदान होगा। इसी प्रकार छपारा विकासखंड के 150 मतदान केन्द्रों पर 806 पंच, 51 सरपंच, 13 जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा।
तृतीय चरण में 274053 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
शुक्रवार 08 जुलाई को होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में केवलारी जनपद क्षेत्र के 54043 पुरूष, 53246 महिला तथा 2 अन्य मतदाता सहित कुल मतदाता 107291, इसी तरह कुरई जनपद क्षेत्र में 44431 पुरूष, 45070 महिला सहित कुल 89501 तथा छपारा जनपद क्षेत्र के 39078 पुरूष, 38182 महिला तथा 01 अन्य मतदाता सहित कुल 77261 मतदाता स्थानीय निर्वाचन के महापर्व में हिस्सा लेंगे।

मतपत्र से होगा मतदान
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-22 में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतपत्र से मतदान कराया जायेगा। इसके लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। एक मतदाता को चार पदों के लिए अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए मतपत्र पर सील लगाकर मतदान करना होगा और अपना मत मतपेटी में डालना होगा। मतदान के बाद मतदान केन्द्र पर मतगणना होगी। मतदान का समय प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक निर्धारित है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!