Seoni: बाप-बेटे घर से बेच रहे थे अवैध गांजा, पुलिस ने धरदबोचा
810 ग्राम अवैध गांजा जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार
सिवनी, 20 अक्टूबर।जिले के बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखपुर कला के राजपूत परिवार के यहां से 810 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। जिसका खुलासा गुरूवार की शाम को बंडोल पुलिस ने किया है।

बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना बंडोल पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखपुर कला में दबिश दी जहां पर घर से अवैध रूप से गांजा बेचने वाले सतेन्द्र (24)पुत्र राजेन्द्र राजपूत निवासी ग्राम गोरखपुर कला के कब्जे से 810 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। अवैध गांजा का कीमत लगभग 16.200 रूपये है वही आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 3700 नगदी बरामद किया है।
आगे बताया गया कि आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह विगत करीब 01 साल से अपने पिताजी राजेन्द्र राजपूत के साथ गांजा बेचने का काम कर रहा है। जिस पर बंडोल पुलिस ने सतेन्द्र पुत्र राजेन्द्र राजपूत एवं राजेन्द्र पुत्र उमराव सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
इस दौरान थाना प्रभारी उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि जसवंत सिंह, सउनि बी. एस. प्रजापति, सउनि नागवंशी, सउनि अशोक सेन, प्र. आर अमर उड़के, प्रआर वृजेन्द्र लोखण्डे, आर, दीपेश, आर राजेश सरयाम, और कुसुमलता का कार्य सराहनीय रहा।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :