सिवनीः किसी विवाद को लेकर पति ने पत्नी पर किया 05 फिट लोहे की रॉड से वार, महिला के शरीर के आरपार हुई रॉड, उपचार जारी

सिवनी, 14 जनवरी। जिले के बादलपार चौकी थाना कुरई अंतर्गत आने वाले ग्राम कंटगी बंजर में शनिवार की सुबह करवेती परिवार में पति-पत्नी का विवाद किसी बात को लेकर हो गया जिसमें पति विनोद ने आवेश में आकर घर पर रखी 5फिट लोहे की रॉड में बनाई बरछी से पत्नी पर वार कर दिया। जो शरीर के आर-पार हो गई। लहुलहान भागवती को ससुर एवं पडोसियों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से उसे नागपुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


क्षेत्रवासियों से मिली जानकारी के अनुसार कटंगी बंजर बादलपार चौकी थाना कुरई निवासी भागवती(30) पत्नी विनोद करवेती का विवाद शनिवार को सुबह घर पर किसी बात को लेकर हो गया। वही आवेश में आए पति विनोद ने अपनी पत्नी भागवती के ऊपर समीप में रखी लगभग 5 फुट लोहे की रॉड में बनाई गई बर्छी शरीर में घुसेड दी जो आर पार हो गई। शरीर में बर्छी लगते ही महिला के शरीर से रक्त की धारा बह गई। लहूलुहान हालत में भागवती को जिला अस्पताल सिवनी लाया गया। जहां उसका एक्सरा किया गया तथा गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टर अभय सोनी व डॉ विनन्या प्रसाद ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भागवती को बरछी लगी हालत में एंबुलेस वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां महिला के शरीर में घुसी लगभग 5 फुट लोहे की रॉड को लोहे काटने वाली मशीन ग्राइंडर से काटा गया। जब रॉड छोटी हो गई तब महिला का एक्सरा कराया गया तथा लोहे की रॉड का हिस्सा अलग कर उसे पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में रखा। एक्सरा के दौरान यह पाया गया कि बरछी शरीर के दाहिने हिस्से में घुसी और आर-पार हो गई। जिससे महिला का छाता क्षतिग्रस्त हुआ व डायफॉम फट गया। इसके साथ ही अधिक रक्त बह जाने से महिला की स्थिति और भी नाजुक बन गई है। जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार अभिषेक यादव ने महिला से घटनाक्रम के संबंध में बयान लिये।
घायल भागवती करवेती के ससुर किशनलाल करवेती ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा विनोद और छोटा बेटा प्रमोद दोनों अलग-अलग रहते हैं। शनिवार को बड़े पुत्र विनोद और बहू भागवती इन दोनों के बीच में ना जाने किस बात पर विवाद हुआ यह तो पता नहीं। लेकिन बरछी लगने की खबर मिलते ही वह सन्न रह गए। पड़ोसियों की मदद से उपचार कराने लाए हैं।
घटना की जानकारी लगते ही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट शशिकांत सरयाम, कुरई थाना प्रभारी एम.एल मरावी , बादलपार चौकी प्रभारी प्रदीप शर्मा, आरक्षक विजय मराफे मौके पर पहुंचे।

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!