Seoni: जिलास्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटंरिंग समिति बैठक सम्पन्न

सिवनी, 26 जुलाई।कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में मंगलवार 26 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अनु.जाति -जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिलास्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटंरिंग समिति बैठक आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री सतेन्द्र मरकाम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

  बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा विगत वर्ष में अनु.जाति -जनजाति वर्ग के विरूध्द घटित हुए गंभीर अपराधों तथा योजना अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली सहायता राशि की प्रकरणवार समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऐसे अपराधों में कमी लाने तथा सभी प्रकरणों के सहायता राशि के लंबित भुगतान तत्काल पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। 

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!