Seoni: राज्य आनंद सस्थान की गतिविधियों को विस्तार देने के लिए परिचर्चा आयोजित

14 जनवरी से आयोजित होने वाले आनंद उत्सव कार्यक्रम के सफलतम आयोजन को लेकर कलेक्टर डॉ फटिंग ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिवनी ,12 जनवरी । कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरुवार 12 जनवरी को जनपद पंचायत सिवनी स्थिति आनंद सभागृह पहुँचकर राज्य आनंद संस्थान से जुड़े अधिकारियों एवं आनंदक साथियो से आनंद विभाग की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए इसे विस्तारित करने की कार्ययोजना पर सुझाव आमंत्रित कर परिचर्चा की। परिचर्चा में आनंद विभाग की गतिविधियों के विस्तार के लिए  विकासखंडवार, ग्रामवार केलण्डर एवं माइक्रो प्लान बनाकर क्रियान्वयन किये जाने, आंनद गतिविधियों की सभी गतिविधियों के लिए गतिविधिवार व्यक्तियों की रुचि अनुरूप नोडल नियुक्त किये जाने के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को भी आनंद गतिविधियों से जोड़ने के लिए  शासकीय एवं निजी स्कूलों में आनंद सभा का गठन करते हुए प्रति सप्ताह बच्चों के लिए गतिविधियां आयोजित करने पर सहमति बनी। इसी तरह विभागवार आयोजित किये जा रहे अल्प  विराम कार्यक्रमो को भी विस्तारित करते हुए नशामुक्ति एवं कोरोना संक्रमण रोकथाम के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स के लिए भी अल्पविराम शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

      कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा 14 जनवरी से 28 जनवरी प्रस्तावित आनंद उत्सव तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए क्लस्टरवार आयोजित होने वाली गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने आनंद उत्सव की गतिविधियों का संचालन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह आयोजित परिचर्चा में आगामी समय सीमा बैठक में अधिकारियों के लिए ऑफिस योगा का डेमो प्रस्तुत करने, गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान की ओर से गतिविधि प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!