Seoni: जघन्य घटना को लेकर कांग्रेस विधायक सहित कांग्रेसजनों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, क्षेत्र में व्याप्त आक्रोश की संभावना की व्यक्त
सिवनी, 15 नवंबर। जिले के डुंडा सिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम के पास हुई जघन्य घटना को लेकर बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया के नेतृत्व में समस्त काँग्रेस जनों ने सिवनी पुलिस अधीक्षक से मंगलवार को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवं अपराधी को पास्को एक्ट के तहत फांसी की सजा दी जाए एवं पीड़ित बालिका के आगामी जीवन यापन हेतु मुआवज़े निशुल्क शिक्षा व शिक्षा उपरांत शासकीय नौकरी की प्रमुख मांग रखी गई।



कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी वास्तव को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र बरघाट अंतर्गत वि.खं. बरघाट के ग्राम के बादामगंज तालाब के नहर क्षेत्र में 14 नवंबर दिन सोमवार को स्कूल जाते हुये हमारे क्षेत्र की बिटिया के साथ दुष्कर्म (बलात्कार) किया गया है जिसकी जानकारी परिजनों से मिली है। इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी ग्राम बम्होड़ी का निवासी सलीम है।
हमारी मांग है कि इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर एवं न्यायालय द्वारा इस मामले को पास्को एक्ट के तहत फास्ट्रैक कोर्ट में चलाया जाये तथा शीघ्र-अतिशीघ्र उक्त आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।
विधायक ने सरकार एवं न्यायालय से मांग की है कि ऐसे जघन्य अपराधी को फांसी की सजा दी जाये एवं मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकार के कृत्यों के अपराधी के प्रति जो प्राथमिक रूप से कार्यवाही करते हैं वो कार्यवाही शीघ्र अतिशीघ्र की जाये।
दिये गये ज्ञापन में कहा है कि पीडित परिवार एवं बिटिया को जल्द से जल्द न्याय व बिटियां के आगामी भविष्य को देखते हुये बिटिया की शासन द्वारा सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था निःशुल्क की जाये साथ ही बिटिया की शिक्षा पूर्ण होने उपरांत शासकीय नौकरी की भी व्यवस्था की जाये। तथा इस प्रकरण में शीघ्र-अतिशीघ्र कार्यवाही की जाये, अन्यथा क्षेत्र में व्याप्त आकोश के कारण क्षेत्र की शांति भंग होने की संभावना है। जिससे क्षेत्र की न्याय व्यवस्था बिगड़ेगी जिसका जिम्मेदार स्वयं शासन-प्रशासन होगा।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :