सिवनीः विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर , एसपी सहित डीएफओ ने किया वृक्षारोपण
वैष्णों देवी मंदिर सीलादेही में नगर वन योजना से हो रहे कार्यो का किया निरीक्षण
क्षेत्र को और अधिक विकसित करने का दिया आश्वासन
सिवनी, 05 जून। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये किये मिशन लाइफ व विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर जिले के कलेक्टर क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्रीराम जी श्रीवास्तव ने सोमवार को दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत नगर वन योजना के तहत समीपस्थ ग्राम सीलादेही स्थित वैष्णों देवी मंदिर परिसर में पौधरोपण किया। और नगर वन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर क्षेत्र को और अधिक विकसित बनाने का आश्वासन समिति के सेवादारों को दिया है।




कलेक्टर क्षितिज सिंघल , पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव द्वारा सर्वप्रथम वैष्णों देवी मंदिर सीलादेही में पूजन अर्चन किया गया। तथा मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में वनो की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में वैष्णों देवी मंदिर सीलादेही संस्थापक प्रमुख सेवादार स्व. गोविंद नेमा के जन्म दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नेमा परिवार की अनन्या नेमा उपस्थित रही।
इस दौरान दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल, उत्तर सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी वासु कनौजिया, उपवनमंडलाधिकारी योगेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य धनश्याम सनोडिया, जनपद सदस्य जितेन्द्र बघेल, शीला देवी, सोसायटी अध्यक्ष सुरेन्द्र बधेल, सांसद प्रतिनिधि संजीव मिश्रा, संजय मालू , मुनिया टांक, प्रशांत तिवारी, जितेन्द्र सनोडिया, पंचायत सचिव राहुल यादव सहित वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद