सिवनीःलम्बित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की कलेक्टर डॉ फटिंग ने की समीक्षा

सिवनी, 16जुलाई। जिले के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतो के त्वरित निराकरण के लिए शनिवार 16 जुलाई को विकास खंड मुख्यालय के अधिकारियों की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा जिला अधिकारियों की कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर जिलें वार रैंकिंग के लिए चयनित शिकायत तथा 50 दिवस से अधिक समय से लंबित सभी शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने जिला अधिकारियों को सीधे शिकायतकर्ता से संपर्क कर उनकी समस्या समझ का उनका नियमानुसार निराकरण करते हुए अधिकतर शिकायतों को संतुष्टि से बंद करवाने के लिए निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!