Seoni: बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ दान का महत्व पता चले, वंचितों के लिए उनके मन में करुणा और सेवाभाव हो के उद्देश्य से मनाया गया युवा दिवस-सुनील मालू

अनोखे अंदाज से मनाया गया द रॉयल एकॉल में राष्ट्रीय युवा दिवस
सिवनी 12 जनवरी। जिले के शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी द रॉयल एकॉल स्कूल द्वारा बच्चों को ज्ञान के साथ-साथ दान का महत्व पता चले, वंचितों के लिए उनके मन में करुणा और सेवा भाव हो, इसी उद्देश्य के साथ स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में गुरूवार 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को ऊनी कपड़ों ,स्वेटर, कंबल, शॉल, टोपे, मोज़े बडी संख्या में देकर अनोखे अंदाज में युवा दिवस मनाया गया।


द रॉयल एकॉल स्कूल के संचालक सुनील मालू ने बताया कि द रॉयल एकॉल स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने गुरूवार को जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चूनाभट्टी स्थित जानकी नगर, वैष्णवी नगर, जनता नगर और नगरीय क्षेत्र भैरोगंज स्थित गरीब बस्तियों में रहने वाले गरीब व ज़रूरत मंदों को ऊनी कपड़ों ,स्वेटर, कंबल, शॉल, टोपे, मोज़े बडी संख्या में देकर युवा दिवस मनाया।

उन्होनें बताया कि एक मुट्ठी अनाज योजना के बाद द रॉयल एकॉल में ’केयर एंड शेयर वॉर्म्थ’ सेवा योजना का प्रकल्प शुरू किया गया जिसके तहत विद्यार्थियों ने अपने – अपने घरों से स्वेटर, कंबल, शॉल, टोपे, मोज़े आदि बड़ी संख्या में विद्यालय में जमा किए।
जिसे गुरूवार को स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने गरीब व ज़रूरत मंदों को चुना भट्टी, जानकी नगर, वैष्णवी नगर, जनता नगर और भैरोगंज की बस्तियों में देकर अनोखे अंदाज में ’युवा दिवस’ मनाया।
यह शाला के द्वारा किया गया दूसरा सफल प्रयास है जिसके लिए सभी विद्यार्थी, उनके अभिभावक , शिक्षकगण और प्रबंधन समिति धन्यवाद के पात्र हैं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!