सिवनीः पेंच पार्क कार्यालय में मुख्य वनसंरक्षक ने किया ध्वजारोहण

सिवनी, 15 अगस्त। जिले के पेंच पार्क कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ 15 अगस्त पर पेंच टाईगर रिजर्व के मुख्य वनसंरक्षक एवं क्षेत्र संचालक अशोक कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण किया।


इस दौरान पेंच पार्क कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी समस्त अधिकारी , समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन कर्मी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!