सिवनीः प्रत्याशी काकोड़िया सहित दंगल आयोजकों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

सिवनी, 07 नवम्बर। जिला प्रशासन द्वारा बरघाट विधानसभा प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया सहित तीन पर बरघाट पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई है।

जिला प्रशासन ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि बरघाट के कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह काकोड़िया द्वारा 31 अक्टूबर को मलारा गांव में दंगल के आयोजन के दौरान चुनाव बाद एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी। प्रत्याशी श्री काकोड़िया सहित दंगल का आयोजन करने वाले मलारा निवासी अल्ताफ व कामता बिसेन पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950,1951 और 1989 की धारा 123, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

follow hindusthan samvad on :