Seoni: भाजपा सरकार जनसेवा और विकास के कीर्तिमान स्थापित करेगी: शिवराज
सिवनी,05 नवंबर। भाजपा की सरकार जनता की बेहतर सेवा करते हुये भाजपा के संगठन के माध्यम से जनसेवा और विकास के कीर्तिमान स्थापित करेगी । हमने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया है, जिसके तहत एक लाख 12 हजार नए हितग्राहियों के नाम अलग-अलग योजनाओं में जोड़ दिए गए हैं। यह बात जिला मुख्यालय के बारापत्थर स्थित भाजपा जिला कार्यालय के प्रथम तल लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुए कही।



लोकार्पण पर सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं और जिला भाजपा को सर्वसुविधायुक्त भवन के निर्माण के शुभकामनाएँ दी और उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि कार्यालय के माध्यम संगठन का विस्तार हो और सरकार की समस्याओं के समाधान के साथ सरकार कल्याणकारी योजनाएँ जन जन तक पहुँचाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाना चाहिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिवनी के विकास के लिये हमारी सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये है । कांग्रेस की अल्प अवधि की सरकार ने सिवनी से मेडीकल कालेज छीनने का काम किया परंतु हमने सत्ता में आते ही मेडीकल का काम तेजी से प्रारंभ कर दिया है, आज मेडीकल कालेज जाना था परंतु कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण जाना नहीं हो पा रहे है शीघ्र सिवनी के आगामी प्रवास में वहाँ पहुँचुंगा।
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को कार्यालय निर्माण की शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि कार्यालय हमारा पवित्र मंदिर है । इस कार्यालय में बैठकर विकास की योजनाएं बनायी जाएंगी। इस कार्यालय में बैठकर हम कार्य करेंगे, जन सेवा व संगठन की बात करेंगे, तथा जनता की सुनवाई भी इस कार्यालय में होगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व में निर्मित कार्यालय को समय की आवश्यकता अनुसार विस्तार देने की आवश्यकता को जिला भाजपा संगठन ने प्राथमिकता से पूरा किया है इस कार्य के लिये पूरा संगठन बधाई का पात्र है । भाजपा का यह कार्यालय आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा करते हुये संगठन के कार्य को तेज गति से करने के लिये पर्याप्त सुविधाओं से परिणापूर्ण है ।
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर भाजपा सबसे बड़ा राजनैतिक दल है । आज का समय आधुनिक सुविधाओं और तकनीकी का है भाजपा की अधिकांश बैठके वर्चुअल होने लगी है । हमने कोरोना काल में भी अपने संगठन कार्य को तेजी से वर्चुअल माध्यम से किया है । सिवनी का भाजपा कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर कार्य को गति प्रदान कर संगठन की मजबूती करेगा।
उन्होनें कार्यालय निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त कर शुभकामनाएँ प्रदान की और कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे,केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते, प्रभारीमंत्री सखलेचा आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, सांसद डाँ. बिसेन, सिवनी विधायक दिनेश राय, केवलारी विधायक राकेश पाल ने भी संबोधित किया ।
भाजपा कार्यालय के प्रथम तल लोकार्पण के पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित समस्त अतिथियों ने युवामोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ स्थानीय रजवाड़ा लाँन पहुंचकर किया और अपना संबोधन दिया। अतिथियों के आगमन पर जिला भाजपा एवं जनप्रतिनिधियों ने हैलीपैड पहुंचकर स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, केन्द्रीय राज्य मंत्री फग्गलसिंह कुलस्ते, जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे , भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, सासंद डॉ, ढाल सिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय, राकेश पाल सहित भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारी, पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, कम मर्सकोले, डालसिंह मर्सकोले, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वेदसिंह ठाकुर, प्रमोद जैन, सुदर्शन बाझल, प्रेम तिवारी, कीरत सिंह बघेल, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक तेकाम, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती जंघेला राजेश त्रिवेदी, श्रीमती आरती शुक्ला, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, नगर परिषदों जनपदों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों भाजपा मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद