Seoni: बंडोल पुलिस ने दो साल की नाबालिक बच्ची को 10 घंटें मे तलाश कर माँ के सुपुर्द किया

सिवनी, 28 जुलाई। जिले के बंडोल पुलिस ने दो साल की नाबालिग बच्ची को 10 घंटे में तलाश कर मॉं के सुपुर्द किया है।
बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने गुरूवार की रात्रि को बताया कि बुधवार की रात्रि 10 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जटलापुर निवासी राजवती(23) पत्नी सुशील इनवाती ने थाने में सूचना दी कि कि उसकी 08 वर्ष पहले सुशील इनवाती निवासी जटलापुर से शादी हुई थी पति आये दिन शराब पीकर झगडा कर विवाद करता था। जिसके कारण वह ग्राम भोगाखेडा में पिता के घर एक वर्ष से अपनी नाबालिग बच्ची के साथ आकर रहने लगी थी। 27 जुलाई की शाम 6 बजे उसका पति आया और गाली गालोच कर विवाद किया जिसे समझाने पर मकान के बाहर आंगन में चला गया था। इस दौरान नाबालिग बच्ची घर पर सो रही थी और वह अपने काम धंधा में लग गई। कुछ देर बाद उसने नाबालिग बच्ची को देखा तो वह बिस्तर पर नही मिली और उसका पति भी नही दिखा जिसकी तलाश उसके परिजनों ने किये लेकिन दोनो नही मिले।
आगे बताया कि पुलिस ने राजवती इनवाती की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 363 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बच्ची की तलाश की गई जहां पर पुलिस टीम ने नाबालिग बच्ची को गुरूवार की सुबह 8 बजे उसके पिता सुशील इनवाती के साथ बंडोल में रिश्तेदार के घर से दस्तयाब किया। पुलिस को पूछताछ में सुशील इनवाती ने बताया कि पत्नि राजवती बच्ची से बात नहीं करने देती थी इसलिये उसने पत्नि को बिना बताये बच्चों को खिलाने के लिये रिश्तेदार के घर लेकर आ गया था.। बंडोल पुलिस ने नाबालिक बालिका को उसकी माँ के सुपुर्द किया। बेटी के मिलने पर माँ बहुत खुश नजर आई.। बंडोल पुलिस की कार्यवाही की परिवार जन व आमजन सभी ने काफी तारीफ की।
इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि वी.एस. प्रजापति, जसवंत सिंह, सुमेरचन्द उईके.प्र.आर.अमर उईके. आर. विश्राम धुर्वे, दीपेश रघुवंशी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!