Seoni: नकली सोना को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह का बंडोल पुलिस ने किया पर्दाफाश
सिवनी, 15 फरवरी। जिले के बंडोल पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शराब दुकान के पास से विदिशा सिरोंज निवासी 02 आरोपितों को एक 325 ग्राम की सोने जैसी धातु की बिस्किट बेचने की फिराक में भागते हुये गिरफतार किया है।


बंडोल पुलिस थाना प्रभारी (कार्यवाहक) दिलीप पंचेश्वर ने बुधवार की रात्रि को हिस को बताया कि अमरवाडा निवासी बालगोविद (33) पुत्र दयाली प्रसाद वर्मा ने 14 फरवरी 23 मंगलवार की रात्रि बंडोल थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे कुंआ की खुदाई करने वाले विदिशा सिरोंज निवासी दो लडके जिनकी उम्र करीब 35 और 20साल की है उन्होनंे बंडोल बाजार में 02 दिन पूर्व बताया कि एक सोने की बिस्किट उन्हें कुंआ खुदाई में मिली है उन्हें पैसो की आवश्यकता है इसलिये सोने की बिस्किट को बेच रहे है जो करीब 325 ग्राम की है जिसे 08 लाख रूपये में दे देगें, सौदा तय हुआ है और उसने लडकों को 2000 रूपये एडवांस दे दिया है बाकी पैसे देने पर माल लेने की बात हुई है। बिस्किट की फोटो उसने अपने मोबाईल में ले लिया है जिसकी जानकारी उसने अपने साथियों को दी है और साथियों ने बताया कि वह बिस्किट नकली लग रही है। इतना सस्ता सोना कोई क्यों बेचेगा। सौदे के मुताबिक 14फरवरी 23 की शाम को बंडोल बाजार में शराब दुकान के पास मिलने की बात हुई थी जिस पर दोनो नही आये। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आगे बताया गया कि मामला ठगी गिरोह का एवं चुनौतीपूर्ण होने से घटना की जानकारी थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव को दी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गाठित टीम ने आरोपितों के हुलिया एवं बिना नंबर की नई मोटरसाइकिल नीले रंग की जिसके सामने वायजर पर 786 लिखा होने की पहचान के आधार पर बंडोल थाना क्षेत्र के सीसीटीव्ही कैमरों की मदद ली। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम राहीवाडा तिराहे पर नाकाबंदी कर बताये गये हुलिया के दो व्यक्ति एक नीले रंग की बिना नंबर की मोटर सायकल पर आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर जबलपुर की ओर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने पकडा और तलाशी लेने पर उनके पास काले रंग के बैग में कपड़ों के बीच में एक सुनहरे पीले रंग सोने जैसी बिस्किट पायी गयी जिसमें आगे पीछे दोनों तरफ तीन-तीन जगह अरबी / उर्दू भाषा के सिक्का नुमा मार्का लगे पाये गये, और एक बटनदार चाकू भी मिला है। जिस पर पुलिस ने शाहरूख (20) पुत्र मासूम खान , साबिर (35)पुत्र हबीब खान दोनो निवासी नवासी जैतपुर (देवपुर) थाना मुगलसराय (सिरोंज) जिला विदिशा के कब्जे से सोने जैसी धातु की एक 325 ग्राम की बिस्किट एक बटनदार चाकू घटना में प्रयोग की मोटर सायकल होण्डा एसपी साईन जब्त कर आरोपितों को गिरफतार कर रिमांड पर जिला न्यायालय सिवनी भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, (कार्यवाहक) उप निरीक्षक महेश दुबे, सहायक उप निरीक्षक दुर्गाप्रसाद श्रीवात्री, बी एस प्रजापति, जसवंत सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र लोखंडे, अमर उईके, आरक्षक राजेश सैयाम, सतीष पाल, विश्राम एवं अभय की सराहनीय भूमिका रही है।
हिन्दुस्थान संवाद