Seoni: संस्कृत विद्यालयों से मान्यता नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता हेतु आवेदन आमंत्रित

सिवनी, 12 अगस्त। जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्य प्रदेश भोपाल निर्देशानुसार संस्कृत बोर्ड से संबंधित मान्यता नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता हेतु अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। अतः समस्त संस्कृत विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि 30 सितंबर के पूर्व एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करके निर्धारित शुल्क जमा कर मान्यता नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता हेतु आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी में प्रस्तुत करें, ताकि समय सीमा में जानकारी भोपाल भेजी जा सके।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!