Adult leopard crossing the road dies: सडक पार कर रहे वयस्क तेंदुए की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
सिवनी,29 सितंबर । जिले के पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा बफ़र के ग्राम पिपरिया-रमली एनएच 44 मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर 12.45बजे सडक पार कर रहे एक वयस्क तेंदुए की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। जिसका पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है।

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने हिस को बताया कि विभागीय अमले से सूचना मिली कि परिक्षेत्र खवासा बफ़र के ग्राम पिपरिया-रमली एनएच 44 मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर 12.45बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से लगभग 2 वर्षीय तेंदुए की मौत हो गई है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित पेंच प्रबंधन की टीम घटना स्थल पर पहुँची। जहां पर पेंच पार्क के डॉक्टर अखिलेश मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया।
बताया गया कि पोस्टमार्टम उपरांत मृत तेंदुए का शवदाह वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है।
इस घटनाक्रम में पेंच पार्क द्वारा वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :