सिवनीः नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एडीजी जबलपुर जोन ने ली समीक्षा बैठक
सिवनी, 21 सितम्बर। जिले के लखनादौन थाना में बुधवार को नगरीय निकाय निर्वाचन लखनादौन को ध्यान रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर उमेश जोगा ने शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के संबंध में सिवनी पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बुधवार की रात्रि जानकारी दी कि समीक्षा बैठक के दौरान एडीजी द्वारा कोलाहल अधिनियम, संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही ,लायसेन्सी हथियार धारकों से हथियार जमा कराने एवं बिना अनुमति के प्रचार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर करने के निर्देश दिए गए।
बताया गया कि एडीजी द्वारा चुनाव के दौरान ड्यूटी में लगे थाना प्रभारियों को एवम् मतदान केन्द्रों पर लगे पुलिस बल की भूमिका के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव एवम् थाना प्रभारी लखनादौन के साथ थाना के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान संवाद