सिवनीः केवलारी 85.87 , कुरई 85.73 एवं छपारा में 84 प्रतिशत हुआ मतदान

सिवनी 08 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रमानुसार शुक्रवार 08 जुलाई को जिले के केवलारी, कुरई एवं छपारा विकासखण्ड के 524 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंच पद के लिए मतदान सम्पन्न हुआ। पंचायत निर्वाचन के तृतीय एवं अंतिम चरण में तीनों विकासखण्ड के मतदाताओं में मतदान को लेकर अपूर्व उत्साह दिखाई दिया। फायनल की स्थिति में केवलारी 85.87 , कुरई 85.73 एवं छपारा में 84 प्रतिशत मतदान हुआ है।

नोडल अधिकारी स्थानीय निर्वाचन 22 कम्यूनिकेशन प्लॉन जिला सिवनी के अनुसार तृतीय चरण में केवलारी विकासखंड के 1087 पंच, 71 सरपंच, 20 जनपद पंचायत सदस्य पद तथा 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए 216 मतदान केन्द्रों में प्रातः 9 बजे की स्थिति में 22.54 प्रतिशत ,प्रातः 11.00 बजे की स्थिति में 47.87 प्रतिशत तथा दोपहर 1.00 बजे की स्थिति में 71.53 प्रतिशत वहीं दोपहर 3.00 बजे की स्थिति में विकासखण्ड केवलारी में 85.12 प्रतिशत, फायनल की स्थिति में 85.87 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें पात्र 54055 पुरूष मतदाताओं में से 46604 53268 महिला मतदाताओं में से 45557 एवं अन्य 1 सहित कुल 92162 मतदाताओं (85.87 प्रतिशत) ने मतदान किया।कुरई विकासखंड के 929 पंच, 62 सरपंच, 18 जनपद पंचायत सदस्य तथा 2 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 158 मतदान केन्द्रों पर में प्रातः 9 बजे की स्थिति में 17.76 प्रतिशत, प्रातः 11.00 बजे की स्थिति में 41.69प्रतिशत तथा दोपहर 1.00 बजे की स्थिति में 64.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 3.00 बजे की स्थिति में विकासखण्ड कुरई में 83.05 प्रतिशत , फायनल की स्थिति में 85.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें पात्र 44431 पुरूष मतदाताओं में से 38364 मतदाता , महिला मतदाता 45070 में से 38361 महिला मतदाता कुल 76725 मतदाताओं (85.73 प्रतिशत) ने मतदान किया।इसी तरह छपारा विकासखंड के के लिए 806 पंच एवं 51 सरपंच तथा 13 जनपद सदस्य तथा 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए 150 मतदान केन्द्रों प्रातः 9.00 बजे की स्थिति में 21.11 प्रतिशत , प्रातः 11.00 बजे की स्थिति में 46.66 प्रतिशत तथा दोपहर 1.00 बजे की स्थिति में 70.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 3.00 बजे की स्थिति में विकासखण्ड छपारा में 83.47 प्रतिशत, फायनल की स्थिति में 84 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें पात्र 39078 पुरूष मतदाताओं में से 33020 मतदाता ने मतदान किया है। इसी तरह 38182 महिला मतदाताओं में से 31880 मतदाता कुल 64900 मतदाताओं(84 प्रतिशत) ने मतदान किया। जिले के तीनों विकासखण्डों में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हुआ, कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!