सिवनीः 82 नए कोरोना पॉजिटिव मिले , जिले में सक्रिय 260 केस
सिवनी 22 जनवरी। जिले में कोविड19 के मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है यह क्रम बीते 09 जनवरी से लगातार जारी है जिसके चलते शनिवार को 82 नये प्रकरण सामने आये है। जिससे जिले में 260 सक्रिय मरीजों की संख्या हो गई है। वहीं 36 मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ्य हुए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिले में कोविड-19 सैम्पिलिंग का कार्य निरंतर जारी है। कोविड-19 जांच हेतु आज903 तथा अभी तक कुल 279955 प्रगति सैंपल लिए गए। आज भेजे गये सैंपल की जांच में 82 केस पॉजिटिव मिले हैं तथा आज दिनांक तक कुल 7151 केस पॉजिटिव मिले है, वहीं उपचार के बाद आज 36 तथा अभी तक 6863 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में वर्तमान में 260 एक्टिव केस है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पात्र नागरिकों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज अवश्य प्राप्त करने एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करने के साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करने तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्क पहनने, साबुन,पानी या सेनेटाईजर से अच्छे से हाथ साफ करने व 2 गज (6 फीट) की शारीरिक दूरी का पालन करने संबंधी अपील की है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :