सिवनीः नगरीय निकाय लखनादौन चुनाव में हुआ 80.48 प्रतिशत मतदान
सिवनी,27 सितंबर। जिले के नगरीय निकाय लखनादौन के 15 वार्डों के 19 मतदान केन्द्रों पर 14 हजार 84 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। इनमें कुल 7099 पुरुष तथा 6983 महिला एवं 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान को लेकर सुबह से लोगों में उत्साह था। वहीं फायनल आंकडे के अनुसार 7099 पुरूष मतदाताओं मे से 5767 और 6983 महिला मतदाता में से 5567 और अन्य 2 में से 01 कुल 11335 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर परिषद लखनादौन के 15 वार्डो के पार्षदों के लिए 80.48 प्रतिशत किया है।

मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। जिसके बाद नगरपरिषद लखनादौन के 15 वार्डों के लिये सुबह 9 बजे तक 1247 पुरूष , 934 महिला व अन्य 1 कुल 2182 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 15.49 प्रतिशत मतदान, सुबह 11 बजे तक 2622 पुरूष , 2414 महिला व अन्य 1 कुल 5037 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 35.76 प्रतिशत मतदान, दोपहर 1 बजे तक 3929 पुरूष , 3992 महिला व अन्य 1 कुल 7922 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 56..25 प्रतिशत मतदान, दोपहर 3 बजे तक 4996 पुरूष , 5129 महिला व अन्य 1 कुल 10126 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 71.90 प्रतिशत मतदान किया है। वहीं शाम 5 बजे तक 5767 पुरूष , 5567 महिला व अन्य 1 कुल 11335 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 80.48 प्रतिशत मतदान किया है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना मतदान के दौरान नही हुई है। मतदान को लेकर सभी वर्गो में सुबह से उत्साह था लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग बहुत ही उत्साहपूर्ण तरीके से किया है।
कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण देखी मतगणना की तैयारी

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने मंगलवार 27 सितम्बर को नगर परिषद लखनादौन के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में उपस्थित मतदान कर्मियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। कलेक्टर डॉ फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने 30 सितम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का मतगणना स्थल पहुँचकर अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश तथा मोबाइल फोन को प्रतिबंधित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार श्री जी एस शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान संवाद