Seoni : जिले में 27 एम्बुलेंस वाहन आवंटित
‘’एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में 108 संजीवनी एम्बुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस का लोकार्पण’’
‘’सेवाएं अब और भी बेहतर’’
सिवनी, 29 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाल परेड ग्राउंड भोपाल से एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में 108 संजीवनी एम्बुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। म.प्र. में पूर्व से संचालित 108 एम्बुलेंस के स्वरूप में कई बदलाव किए गए है। प्रदेश में एम्बुलेंस की संख्या 1445 थी जिसे बढ़ाकर अब 2052 किया गया है।
जिलास्तरीय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन सम्मिलित हुए। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.व्ही.के.नावकर, आरएमओ डॉ.पी.सूर्या, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश चौहान, अस्पताल प्रबंधक दशन पंद्राम, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी शांति डहरवाल, एएनएम कुसुम चंद्रवंशी, आरबीएसके नोडल अनुराग दुबे, टी.बी.समन्वयक सुनील धुर्वे, आदेश मालवीय तथा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम अवसर पर ‘’108 संजीवनी ऐप’’ का गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ लोकार्पण किया गया। इस ऐप के माध्यम से हितग्राही और एम्बुलेंस की रियल टाईम लोकेशन प्राप्त होगी साथ ही संबंधित अस्पताल को मिलेगी पूर्व सूचना मिल पाएगी। हितग्राही एम.पी. 108 संजीवनी एप के माध्यम से भी नि:शुल्क् एम्बुलेंस बुला सकेंगे। आयुष्मान कार्ड धारको के लिए आवश्यकतानुसार अस्पताल की मैंपिंग सरलता से की जा सकेगी।
जिले को कुल 27 एम्बुलेंस वाहन आवंटित है। जिसमें 15 जननी एक्सप्रेस वाहन तथा 12, 108 एम्बुलेंस वाहन है। जननी एक्सप्रेस लखनादौन में 3, बरघाट में 2, छपारा में 1, धनौरा में 1, घंसौर में 2, सिवनी में 4, केवलारी में 1 तथा कुरई को 1 जननी वाहन आवंटित है। तथा 108 एम्बुलेंस वाहन बरघाट में 2, सिवनी में 4, कुरई में 1, लखनादौन में 2, केवलारी में 2 आवंटित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 पर कॉल करे या एम.पी. 108 संजीवनी एप को डाउनलोड करे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :