Seoni: निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल कर रहे 7 बस संचालको पर 23000 का अर्थदंड आरोपित

सिवनी, 20 अक्टूबर। जिले के अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बुधवार-गुरूवार की देर रात्रि जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैड पहुंचकर निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल कर रहे 7 बस संचालको पर 23000 का अर्थदंड आरोपित किया है।


अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम ने गुरूवार की शाम को जानकारी दी कि यात्री बसों द्वारा निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूल करने की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार बुधवार की देर रात्रि परिवहन विभाग के दल द्वारा औचक रूप से बस स्टैंड सिवनी में जांच कार्यवाही की गई जहां पर कुल 7 बस संचालकों द्वारा अधिक किराया वसूल करना पाया गया जिस पर उन पर कुल 23000 रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। इसी तरह बस संचालकों को किराया की दरों को बस में चस्पा करने के भी निर्देश दिये गये।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!