सिवनीः स्व.श्री योगेश अवधिया की प्रथम पुण्यतिथि पर 23 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
सिवनी, 18 अप्रैल। जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में सोमवार को नगरीय क्षेत्र निवासी मिलनसार , बहुमुखी प्रतिभाा के धनी स्व. श्री योगेश अवधिया की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके मित्रों व परिवार द्वारा रक्तदान कर जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ मरीजों को फलो का वितरण किया गया है।

रक्तवीर राज ठाकुर ने बताया कि नगरीय क्षेत्र निवासी मिलनसार , बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व.श्री योगेश अवधिया वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के कारण आज हमारे बीच में नही है। प्रथम पुण्यतिथि पर स्व.श्री योगेश अवधिया जी को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनके समस्त मित्रों द्वारा रक्तदान किया गया और जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया है।

आगे बताया कि आयोजित शिविर में 23 रक्तवीरों ने रक्तदान कर स्व.श्री योगेश अवधिया को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है।

रक्तदान एक है, मानवता के नाम , आहुति अनमोल है ,लगे न कोई दाम , रक्तदान श्रेष्ठदान व श्रेष्ठ कर्म है और प्रत्येक इंसान को इंसानियत की खातिर अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंसान द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है और इससे ज्यादा सुकून की बात किसी रक्तदाता के लिए नहीं हो सकती।
हिन्दुस्थान संवाद