सिवनीः पेंच पार्क में अवैध रेत परिवहन करते 2 ट्रैक्टर व 1 ट्राली जब्त

सिवनी, 02 सितम्बर। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा बफर की बीट तेलिया में शुक्रवार की सुबह अवैध रेत परिवहन करते हुए पेंच पार्क की टीम ने 2 ट्रैक्टर व 1 ट्राली जब्त की है।


पेंच प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पेंच मोगली अभ्यारण के अधीक्षक आशीष कुमार पांडे द्वारा दी गई सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर राहुल उपाध्याय, बीट गार्ड तेलिया, परिक्षेत्र सहायक तेलिया द्वारा तेलिया बीट में दबिश दी गई जहां पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए पेंच पार्क की टीम ने 2 ट्रैक्टर व 1 ट्राली को जब्त किया है।
आगे बताया गया कि पेंच पार्क की टीम द्वारा अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!