सिवनीः 1200 लीटर महुआ लाहन जब्त

सिवनी, 09 जुलाई। जिलें में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही करते हुए शनिवार को आबकारी विभाग ने 1200 लीटर महुआ लाहन जब्त किया है।


जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने शनिवार की शाम को जानकारी दी कि शनिवार को आबकारी विभाग के वृत उत्तर के अन्तर्गत बरघाट क्षेत्र के मंडी, कांचना और सालई हिर्री में दबिश कार्य कर 02 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमे कुल 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1200 लीटर महुआ लाहन बरामद किया गया।
बताया गया कि महुआ लाहन का सेम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया। आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत उत्तर प्रमोद धुर्वे, वृत प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश सिंघल, उपनिरीक्षक रविन्द्र लिल्हारे तथा आबकारी आरक्षक लेखसिंह तेकाम, सेवकराम भलावी, संतराम मरावी, के.के. गुप्ता, आनन्द मरावी, सुरेन्द्र तिवारी, विशालराव चौबितकर एवं मुकेश अहिरवार उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!