Seoni: नवविवाहिता को मिट्टी तेल डालकर जलाने वाले पति, सास, ससुर पहुंचे जेल
सिवनी, 17 जुलाई। जिले के बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बखारी में दहेज के लिए प्रताडित कर नवविवाहिता को मिट्टी तेल डालकर जलाने वाले पति, सास, ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसका खुलासा रविवार की शाम को बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने किया है।
थाना प्रभारी पंचेश्वर ने बताया कि बंडोल थाने में 11 जुलाई 22 को सूचना मिली थी कि ग्राम बखारी निवासी श्रीमति पूजा (21) पत्नी अंकित सेन जलने से जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती हुई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडीकल कालेज जबलपुर रिफर किया गया है जहां उसका उपचार जारी है। जिस पर बंडोल पुलिस ने जबलपुर जाकर पूजा सेन से पूछताछ कर बयान दर्ज किये और पूजा के परिजनों के भी बयान दर्ज किये। जहां पुलिस ने पाया कि पूजा सेन निवासी ग्राम पुरवा की शादी ग्राम बखारी में पिछले वर्ष 21 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल में ससुर गणेश उर्फ गन्नू सेन, सास सवित्री सेन एवं पति अंकित सेन व नंनद साधना सेन ससुराल से दहेज कम लाई है कहकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे थे। बीते 11 जुलाई 22 को पूजा की सास, ससुर, पति और नंनद ने दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया और मांग पूरी न होने पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया जिससे पूजा झुलस गई।
आगे बताया कि पुलिस ने सभी आरोपितों के विरूद्ध भादवि की धारा 498ए , 34, 307, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3,4का मामला पंजीबद्ध कर शनिवार 16 जुलाई को सास, ससुर और पति अंकित को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से सभी आरोपितों को जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान संवाद