Seoni: आबकारी विभाग ने की 1205 लीटर महुआ लाहन जब्त
सिवनी, 01 अगस्त। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिलें में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही जारी हैं।

इसी कड़ी मे 01 अगस्त 22 को जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी वृत शहर सिवनी के ग्राम पांडरपानी एवं आमगांव क्षेत्र में दबिश कार्य कर 02 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमे कुल 18 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं अवैध आसवन हेतु तैयार 1205 लीटर महुआ लाहन बरामद किया गया। महुआ लाहन का सेम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया। आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत उत्तर श्री प्रमोद धुर्वे, वृत प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश सिंघल, उपनिरीक्षक श्री रविन्द्र लिल्हारे तथा आबकारी उप निरीक्षक श्री रविन्द्र लिल्हारे, आबकारी आरक्षक श्री सुरेन्द्र तिवारी, किशोर गुप्ता एवं विशालराव चौबितकर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :