शास.उ.वि.बकोडी की छा़त्रा सलोनी ने पाया प्रथम स्थान, राज्य स्तरीय विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में जिले का किया नाम रोशन

सिवनी, 27 सितम्बर। जिला शाजापुर के शुजालपुर में बीते दिन 21 से 23 को आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एव पर्यावरणं प्रदर्शनी 2021-22 में सिवनी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकोडी की छात्रा सलोनी रामटेक ने प्रदर्श प्रतियोगिता (गणितीय प्रतिरूपण) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिन्हें राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार द्वारा प्रशस्ति पत्र,शील्ड देकर सम्मानित किया गया है।


विद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र , भोपाल, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , नई दिल्ली, एवं स्कूल शिक्षा विभाग , म.प्र. शासन भोपाल, जिला शिक्षा अधिकारी , जिला शाजापुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2021-22 का आयोजन शाजापुर जिले के शुजालपुर में आयोजित किया गया था जिसमें सिवनी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बकोडी की छात्रा सनोली रामटेक ने प्रदर्श प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें उन्होनें प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बकोडी के शिक्षक नंदकिशोर गौतम ने मार्गदर्शी शिक्षक व जोन प्रभारी के रूप सहभागिता निभाई जिस पर उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
इस दौरान स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार, क्षेत्रीय सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं नगरपालिका शुजालपुर अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के संचालक धनराजू एस., जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर विवेक दुबे एवं जनप्रतिनिधि , शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं गणमान्य उपस्थित रहे।छात्रा सलोनी रामटेक को मिली इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!