मोबाइल लोक अदालत में हुआ 5 प्रकरणों में राजीनामा

सिवनी, 19 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मंगलवार को मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया जिसमें 05 प्रकरणों में राजीनामा किया जाकर सफलतापूर्वक निराकरण किया गया।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास शर्मा ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्ययोजना 22-23 के आलोक में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के कुशल मार्गदर्शन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के विशेष आतिथ्य में मंगलवार को मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया गया। मोबाईल लोक अदालत हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गोपालनंदन पाल की खण्डपीठ गठित की गई थी।
बताया गया कि मोबाइल लोक अदालत की कार्यवाही में पक्षकारों को न्यायालय में उपस्थित नही होना पड़ता बल्कि न्यायाधीश स्वयं लोक अदालत आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के आधार पर करते हैं। मोबाईल लोक अदालत की खण्डपीठ में जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिवनी विकास शर्मा व खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गोपालनंदन पाल उपस्थित हुए तथा मोबाईल लोक अदालत में रखे गये प्रकरणों में उपस्थित पक्षकारों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें आपसी समझौते से राजीनामा करने की सलाह दी जिससे लोक अदालत में रखे गये पारिवारिक विवाद से सम्बन्धित कुल 10 प्रकरणों में से 5 प्रकरणों में राजीनामा किया जाकर सफलतापूर्वक निराकरण किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!