प्यार,अहिंसा,आपसी भाईचारा और अपनेपन का संदेश लेकर निकले राहुल गांधी की भारत जोडो पदयात्रा मील का पत्थर साबित होगी-पंजवानी

भारत जोड़ो यात्रा में मध्यप्रदेश पधारे राहुल गांधी के साथ चले जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी

राहुल गांधी की भारत जोडो पदयात्रा देश के अंदर आपसी भाईचारे,अपनेपन और प्रेम के लिए लोगों को एकजुट रखेगी- युवा कांग्रेस अध्यक्ष
सिवनी, 03 दिसंबर। प्यार,अहिंसा,आपसी भाईचारा और अपनेपन का संदेश लेकर निकले कांग्रेस प्रमुख ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लगभग 3500 किलोमीटर तक लंबी भारत जोडो पदयात्रा मील का पत्थर साबित होगी। और निश्चित ही विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही नफरत पर भारी पड़ेगी और देश के अंदर आपसी भाईचारे,अपनेपन और प्रेम के लिए लोगों को एकजुट रखेगी। इस आशय की बात सिवनी जिले के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने शुक्रवार को जारी बयान में कही है।

उन्होनें कहा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लगभग 3500 किलोमीटर तक लंबी पदयात्रा में कांग्रेस प्रमुख पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वर्तमान में भारत जोडो यात्रा के तहत मध्यप्रदेश में पदयात्रा कर रहे है। इस भारत जोड़ो पदयात्रा में देश एवं प्रदेश के लगभग सभी नेता हिस्सा ले रहे हैं,यात्रा के दौरान लाखों लोग श्री राहुल गांधी को देखने और सुनने उमड़ रहे हैं ।
राहुल गांधी की इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के सभी छोटे-बड़े नेता, विधायक,लाखों युवा हिस्सा ले रहे हैं,इस भारत जोड़ो पदयात्रा में युवा कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को भी विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई है,जिसमें सिवनी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी भी इस पदयात्रा में शामिल है।
आनंद पंजवानी अपने साथीयों के साथ महाराष्ट्र मध्यप्रदेश की सीमा बुरहानपुर से ही पिछले 10 दोनों से यात्रा का हिस्सा बने हुए है और निरंतर 22 नवंबर से यात्रा में पैदल चल रहे हैं,इसी यात्रा के उज्जैन आगमन पूर्व सिवनी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आनंद पंजवानी जी ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करते हुए सिवनी जिले से जुड़ी प्रमुख बातें रखी ।
इस भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल हुए आनंद पंजवानी ने चर्चा में बताया की ये यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा साबित हो रही है,जिसमे जनता का अपार जनसमर्थन राहुल गांधी को मिल रहा है,यात्रा के दौरान सुबह पांच बजे से लेकर रास्तों पर आम जानता,छोटे छोटे बच्चे,कॉलेज छात्र-छात्राएं,छोटे बड़े दुकानदार, सरकारी कर्मचारी,किसान,मजदूर,वृद्धजन रास्तों पर फूल-मालाएं लेकर राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए खड़े रहते हैं,बच्चे अपने हाथों से विभिन्न कलाकृतियां,फोटोस और गुलाब के फूल के गुलदस्ते बनाकर राहुल जी को भेंट करना चाहते हैं,राहुल गांधी की इस यात्रा में लोग उनकी झलक और साथ में फोटो लेने के लिए घंटो घंटो इंतजार करते हैं। क्षेत्र के बुजुर्ग,माताएं और बहनें राहुल जी से मिलकर गले लगाती हैं उन्हें आशीर्वाद देते हैं,सारे लोग इनकी इस यात्रा के उद्देश का अभिवादन कर रहे हैं ।
आगे बताया की आम जनता का राहुल गांधी से मिलने के बाद उनकी आंखों की चमक और व्यक्त की गई भावनाएं से ही इस यात्रा की सफलता और समर्थन का अनुमान लगाया जा सकता है ।
पंजवानी ने बताया कि राहुल गांधी जिनके द्वारा निकाली गई इस भारत जोड़ो यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए हमें बताया की उनके साथ इस पदयात्रा में शामिल होकर चलना एक अलग ही अनुभव रहा,देश को जोड़ने के लिए उनके साथ चलने के लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं,हम ने महात्मा गांधी की दांडी यात्रा नहीं देखी लेकिन ये भारत जोड़ों यात्रा उससे कुछ कम नहीं,महात्मा गांधी जी ने उस समय दांडी यात्रा के माध्यम से देश के अंदर क्रांति लाई थी सभी को एकजुट किया था,वहीं आज के इस दौर में फिर एक बार भारत जोड़ों यात्रा अपना स्वर्णिम इतिहास लिखेगी,हर कांग्रेस के व्यक्ति के लिए अपने नेता से मिलना और उनके साथ चलना का एक अलग एहसास होता है,जिस मकसद और साफ नीयत के साथ राहुल गांधी निकले हैं ये निश्चित ही पूरी होगी क्योंकि ये यात्रा देश के अंदर निकाली जा रही एक ऐसी यात्रा है जिसका कोई राजनैतिक मकसद न होते हुए सिर्फ और सिर्फ दिलों को दिलों से जोड़ने का उद्देश है ।
इस भारत जोड़ों पदयात्रा में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद पंजवानी जो की मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से आगर तक 13 दिनों तक की इस यात्रा में श्री गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल रहेंगे ।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!