Project Udaan: बफर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रोजेक्ट उड़ान के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग

सिवनी, 16 दिसंबर। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत बफर क्षेत्र में निवासरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रांरभ की जा रही है जिसकी जानकारी देने के लिए कुरई मुख्यालय स्थित अग्रवाल हाउस खेलपरिसर के पास पाटन रोड में शनिवार की शाम को 4 से 5 बजे निःशुल्क कोचिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें इच्छुक छात्र- छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं।


पेंच प्रबंधन ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत बफर क्षेत्रों में निवासरत छात्र-छात्राओं के लिए पेंच टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश, कोहका फाउंडेशन एवं मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से 10वीं और 12वीं पास छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निः शुल्क कोचिंग कुरई में शुरू की जा रही है। इसी संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को कुरई मुख्यालय स्थित अग्रवाल हाउस, खेल परिसर के पास, पाटन रोड, कुरई. में शाम 4 बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है। इच्छुक छात्र- छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

उल्लेखनीय है पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र खवासा बफर अंतर्गत यह कोचिंग बीते 21 नवंबर 22 से प्रांरभ है जहां बफर क्षेत्र के छात्र-छात्राएं इससे लाभान्वित हो रहे है।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!