प्रायवेट हॉस्पिटल व लैब संचालक मेडिकल जांच की रेट लिस्ट लैब के बाहर चस्पा करें-नायब तहसीलदार

सिवनी, 05 मई । जिले के लखनादौन तहसील अंतर्गत निजी अस्पतालों व पैथालाॅजी लैब का औचक निरीक्षण नायब तहसीलदार ने किया है।

लखनादौन एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि बुधवार को नायब तहसीलदार व राजस्व दल ने लखनादौन तहसील अंतर्गत प्राइवेट हॉस्पिटल सेवा सदन ,केयर पथ लैब व एसआरएल पैथोलॉजी लैब का औचक निरीक्षण किया इस दौरान नायब तहसीलदार ने विभिन्न मेडिकल टेस्ट के लिए शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए ना लेने की हिदायत दी गई साथ ही हॉस्पिटल व लैब संचालकों को हर एक मेडिकल जांच की रेट लिस्ट लैब के बाहर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद