पुलिस ने गुमशुदा मां सहित नाबालिग बच्ची को तलाश कर परिजनों को सौंपा

सिवनी, 12 मार्च। जिले के बरघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत लापता एक महिला एवं उसकी तीन वर्षीय बालिका को रायपुर से खोज निकाला है और उन्हें परिजनों को सौंपा है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शनिवार की शाम को जानकारी दी कि जिले के बरघाट थाना अंतर्गत 20 अप्रैल 21 को प्रार्थी ने अपनी 03 वर्षीय बेटी एवं पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 363 एवं गुम इंसान क्रमांक 25/2021 एवं 26/2021 के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पतासाजी के दौरान पुलिस टीम को प्रार्थी के परिजनों से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि गुमशुदा महिला अपनी 3-4 साल की नाबालिग बच्ची को लेकर रायपुर के रावांभाटा उरला इंड्रीस्ट्रीयल एरिया में मजदूरी कर रही है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल रायपुर उरला इंड्रीस्ट्रीयल एरिया के मेटल पार्क स्थित कान्हा इंटर प्राईजेस रावाभाटा रायपुर छत्तीसगढ़ में तलाश कर गुमशुदा महिला एवं उसकी नाबालिक बच्ची को दस्तयाब कर शनिवार को परिजनों को सौंपा है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!