PenchT20 tigress: टी 20 बाघिन (लंगडी) का डार्ट के माध्यम से किया गया इलाज

सिवनी, 31 मई। विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क की टी 20 बाघिन (लंगडी) मंगलवार 30 मई को चोटिल अवस्था में पर्यटकों और गाइडों को नजर आई थी। जिसकी जानकारी लगते ही पेंच प्रबंधन सहित वन्यप्राणी चिकित्सक मौके पर पहुंचकर टी 20 बाघिन (लंगडी) को डार्ट के माध्यम इलाज किया गया। जिसे बुधवार को पेंच पार्क के क्षेत्र में रोड में स्वस्थ्य अवस्था में चलते हुये पेंच प्रबंधन ने देखा है।


पेच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने बुधवार की शाम को हिस को बताया कि मंगलवार 30 मई 23 को पेंच टाईगर रिजर्व में सुबह की सफारी के दौरान पर्यटक / गाइडों को टी 20 बाघिन (लंगडी) बड डोबरी के पास बैठी हुई नजर आई पर्यटकों / गाइडों के द्धारा बताया गया है कि बाघिन टी 20 बाघिन (लंगडी) चोटिल अवस्था मे पाई गई। पर्यटक / गाइडों के द्धारा यह सूचना गेट पर आकर गेट प्रभारी टुरिया कोे बताया गया। टुरिया गेट प्रभारी द्वारा तत्काल यह सूचना परिक्षेत्र अधिकारी कर्माझिरी को दी गई एवं परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा मौके पर पहॅंुचकर निरीक्षण किया गया एवं टी 20 बाघिन (लंगडी) के चोटिल होने के संबध में सूचना मिलते ही परिक्षेत्र अधिकारी कर्माझिरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को यह सूचना प्रेषित की गई । तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सायंकाल 5 बजे वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा के द्वारा टी 20 बाघिन (लंगडी) को डार्ट के माध्यम से ट्रीटमेंट किया गया। डॉ अखिलेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह बाघिन कि अनुमानित आयु 16 वर्ष है और अपनी आयु के अनुरूप यह स्वस्थ है ट्रीटमेंट के बाद बाघिन की निगरानी की गई। बाघिन रोड में स्वस्थ पाई गई।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!