Pench Park: पेंगोलिन की सीपी और बाघ की हड्डीयों के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 04 मई ।वन विभाग के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के अंतर्गत परिक्षेत्र खवासा से 3 आरोपितों को वन्य-प्राणी बाघ एवं पेंगोलिन सीपी के अवयवों को अवैध रूप से रखने और अवैध परिवहन करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से एक मोटर-साइकिल भी बरामद की गई है।

पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बुधवार की देर रात्रि जानकारी दी गिरफ्तार किये गये आरोपितों में से दो सिवनी जिले और एक बालाघाट जिले का निवासी है। वन विभाग को मंगलवार को यह सूचना मिली कि कुछ आरोपी मोटर-साइकिल से वन्य-प्राणी अवयवों को लेकर नागपुर जाने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपियों की गहन पूछताछ के बाद वन्य-प्राणी बाघ की हड्डी जब्त की गई। इसका वजन 5.3 किलोग्राम पाया गया। बाघ के बड़े-छोटे हड्डी संख्या 74 और पेंगोलिन सीपी (शल्क/स्केल) 2.4 किलोग्राम जब्ती में लिये गये।

जाँच अधिकारी के अनुरोध पर न्यायालय सिवनी द्वारा आरोपियों को 7 मई तक वन विभाग की अभिरक्षा में सौंपने के आदेश आज बुधवार को दिये गये। गिरफ्तार आरोपियों में निरपत उम्र 35 ग्राम साकिन (बालाघाट), अनिल वरकड़े उम्र 35 ग्राम पोरिया और तिलक चन्द्र उम्र 33 ग्राम मोहगाँव (सिवनी) के निवासी हैं।


इस कार्यवाही सहायक वन संरक्षक सिवनी क्षेत्र बी.पी. तिवारी, पेंच मोगली अभ्यारण्य अधीक्षक आशीष कुमार पाण्डेय, परिक्षेत्र अधिकारी खवासा (बफर) के वनक्षेत्रपाल , राहुल कुमार उपाध्याय, वनपाल परिक्षेत्र सहायक खवासा वृत्त सतीराम उईके, कैलाशचंद शरणागत वनरक्षक, बीट प्रभारी तेलिया बीट, आकाश साहू वनरक्षक बीट प्रभारी कोठार बीट, कपिल पटेल वनरक्षक बीट प्रभारी रूखड (कोर). कमलेश कालोकर वनरक्षक बीट प्रभारी कुरई, अमित चौहान वनरक्षक बीट प्रभारी नयेगांव शामिल रहे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!