Pench park: विपरीत और प्रतिकूल परिस्थितिया होने पर भी वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के लिए सतत प्रयासरत रहते है वनकर्मी
सिवनी, 17 जुलाई। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले बफर क्षेत्रों में विपरीत एवं प्रतिकूल परिस्थितिया होने पर वन क्षेत्र में गश्ती कर वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा एवं वन अपराध नियंत्रण के लिए सतत प्रयासरत रहते है।

ऐसा ही वायका रविवार की दोपहर को देखने को मिला जहां पर पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र अरी बफर के बीट बीसापुर में तेज बारिश के दौरान उफान पर आ रही नदी को पार कर अपने पदीय कर्तव्यों का पालन करते हुए वनरक्षक गयाप्रसाद बिसेन और उनके सुरक्षा श्रमिक देखे गये। जिसका वीडियों पेंच टाईगर रिजर्व मध्यप्रदेश के सोशल मीडिया फेसबुक पेज में रविवार की शाम को डाला गया है। और कहा गया है कि पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी के फ्रंटलाइन स्टाफ के जज्बे को सलाम करता है।
हिन्दुस्थान संवाद