”हर घर तिरंगा अभियान” के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

सिवनी, 01 अगस्त। ”हर घर तिरंगा अभियान” के प्रसार-प्रसार करते हुए अभियान में अधिकतम आम जनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार 1 अगस्त को स्कूली छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जिसे प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, साथ ही आजीविका मिशन विभाग की दीदियों द्वारा गांधी भवन चौक पर वाहनों पर हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार- प्रसार के लिए स्टिकर लगाए। इसी तरह आम जनों को मात्र 25 रुपये की रियायती दर पर झंडा उपलब्ध कराकर सभी से अभियान अवधि में अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में झंडा लगाने का अनुरोध किया गया।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!