ऑनलाइन वीसी से कलेक्टर डॉ फटिंग ने की सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा

सिवनी 12 फरवरी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने शनिवार 12 फरवरी को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने शुक्रवार को आयोजित हुई वीसी में विभागवार अधिकारियों को दिए गये लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति वाले अधिकारियों की सराहना की, वही तय लक्ष्य अनुरूप शिकायतें बंद न करा पाने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने विभागवार अधिकारियों को नवीन लक्ष्य देते हुए शिकायतों को संतुष्टि से बंद करवाने के निर्देश दिये हैं।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!