अवैध गौवंश ले जाते एक गिरफ्तार
सिवनी, 17 मार्च। जिले के धूमा पुलिस ने बुधवार को अवैध गौवंश पर कार्यवाही करते हुए नरसिंहपुर निवासी प्रकाश भदौरिया के कब्जे से 32 नग मवेशियों को बरामद किया है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर धूमा पुलिस ने बुधवार को धूमा रोड बंजारी जंगल में नाकाबंदी करते हुए दबिश दी जहां पर प्रकाश भदौरिया निवासी नरसिंहपुर द्वारा मारते-पीटते एवं क्रूरतापूर्वक हॉकते हुए मवेशियों को ले जाया जा रहा था। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
बताया गया कि आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह मवेशियों को गोटेगांव से बरघाट की ओर ले जा रहा था। जिस पर पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 32 मवेशियो को बरामद करते हुए आरोपित के विरूद्ध धारा 4,6,9, गौ-वंश प्रतिषेध एक्ट एवं 6(ग) ,7 10 म.प्र. कृषक पशु परीक्षण एक्ट, 11(1) घ पशु क्रूरता निवारण अधि. का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है।
हिन्दुस्थान संवाद