01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सिवनी में वृध्दजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सिवनी 26 सितंबर। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार नावकर ने बताया कि राष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। वृध्दजन स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वृध्दजन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृध्दजनों (60 वर्ष से अधिक) को समुचित परामर्श, जाँच एंव उपचार एवं रिफरल सुविधाए प्रदान की जाती है तथा शिविर के माध्यम से वृध्दजनों में होने वाली संचारी, अंसचारी एवं अन्य बीमारियों के लक्षण, कारण, रोकथाम तथा उपचार के संबंध में जानकारी प्रदाय की जाती है। तथा उक्त स्वास्थ्य शिविर में आने वाले समस्त वृध्दजनों का आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी कार्ड बनाकर आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जायेंगी।

उक्त अनुकम में जिला चिकित्सालय सिवनी में पाँच दिवसीय वृध्दजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 01 व 03 से 04 अक्टूबर एवं 06 से 07 अक्टूबर 2022 तक प्रात 9.00 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। जिसमें वृध्दजनों (60 वर्ष से अधिक) का समुचित परामर्श, जाँच एंव उपचार/स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed