कोई भी ग्राम जल जीवन मिशन के लाभ से अछूता न रहें- प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा

प्रभारी मंत्री की जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा

सिवनी 19 अप्रैल। प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार 19 अप्रैल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, विधायक श्री दिनेश राय, श्री आलोक दुबे, कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती निधि सिंह राजपूत सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने एकल एवं समूह नल योजनाओं में चयनित ग्रामों में नल जल योजनाओं के कार्यों की प्रगति की योजनावार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले का कोई भी ग्राम जल जीवन मिशन के लाभ से अछूता न रहें, नवीन जल स्त्रोतों के निर्माण करते हुए प्रत्येक ग्राम को समूह अथवा एकल नल-जल योजना से जोड़ा जाये। प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने योजना अंतर्गत नलकूप खनन की सफलता के लिए हाइड्रो ग्राफिकल मेप का उपयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमओ को भवन निर्माण अनुज्ञा में वाटर हार्वेस्टिंग का अनिवार्य रूप से प्रावधान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रभारी मंत्री सखलेचा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नल जल योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पूर्ण हो चुकी योजनाओं से शतप्रतिशत घरों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने ग्राम कण्डीपार में निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होने सर्वप्रथम कॉलेज के थ्रीडी मॉडल का अवलोकन कर मेडिकल कॉलेज भवन, हॉस्टल, रेसिडेंसियल क्वटर्स सहित अन्य प्रावधानों का अवलोकन किया। इसी तरह उन्होंने निर्माण कार्याे की प्रगति एवं गुणवत्ता का भौतिक अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।

  प्रभारी मंत्री मंत्री सखलेचा ने मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेस्लिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि आस-पास के जिलों के निवासियों को भी सिवनी मेडिकल कॉलेज का लाभ मिल सके। इसी तरह उन्होंने रिक्त भूमि पर मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ  नर्सिंग कॉलेज का प्रावधान करने तथा जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज के अनुरूप उन्नयन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक केवलारी श्री राकेश पाल, भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।                 

प्रभारी मंत्री ने नगरीय निकायों की विभागीय समीक्षा
जानकारी प्रस्तुत न करने पर सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी
सिवनी 19 अप्रैल। प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार 19 अप्रैल को नगरीय निकाय अंतर्गत वि‍भिन्न विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सभी सीएमओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।

  प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के उपरांत भी निकायवार बैलेंस सीट, विभागीय अनुदान तथा अन्य बिंदुओं की जानकारी प्रस्तुत न करने पर सहायक यंत्री संतोष तिवारी पर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को नगरीय निकाय अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा विभागीय योजनाओं में शतप्रतिशत प्रगति के निर्देश दिए। उक्त बैठक में सांसद डॉ ढाल सिंह  बिसेन, विधायक श्री दिनेश राय, श्री आलोक दुबे, कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती निधि सिंह राजपूत, सभी सीएमओ की उपस्थिति रही। 

प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने किया दल सागर तालाब एवं चौपाटी का निरीक्षण

प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार 19 अप्रैल को दल सागर चौपाटी पहुंचकर दलसागर तालाब में प्रस्तावित फुट ब्रिज के निर्माण कार्यों एवं सौंदर्यीकरण को लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सिवेज वॉटर के प्रबंधन के लिए ट्रीटमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्री दिनेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान, श्री आलोक दुबे, कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही।

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!