भापुसे के अधिकारियों की नवीन पदस्थाना

भोपाल, 27 मई।गृह विभाग द्वारा भापुसे के अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थाना के आदेश जारी किए गए हैं।

गृह विभाग द्वारा गुरूवार को जारी आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक जिला शाजापुर पंकज श्रीवास्तव भापुसे (2010) को पुलिस अधीक्षक गुना , पुलिस अधीक्षक ,पी.टी.एस. उज्जैन जगदीश डाबर भापुसे(डीडी-95) को पुलिस अधीक्षक शाजापुर में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना की गई है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!