म.प्र.:वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के प्रति अलख जगाने रोहित ने की जम्मूकश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा

सिवनी, 25 सितम्बर। विश्वविख्यात पेंच नेशनल पार्क के परिक्षेत्र खवासा बफर अंतर्गत आने वाले वनग्राम अमझिरी के निवासी रोहित सिरसाम ने बीते 09 अगस्त 22 से वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के प्रति अलख जगाने के लिए साइकिल यात्रा प्रांरभ की थी जहां उन्होनें अपने ग्राम अमझिरी से यात्रा प्रांरभ की और जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी (लगभग 4000 किलोमीटर) की यात्रा कर वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण का संदेश दिया। रविवार 25 सितम्बर 22 को रोहित अपनी यात्रा वापसी के दौरान जब खवासा पहुंचे तब वहां पर पेंच नेशनल पार्क के परिक्षेत्र खवासा बफर के परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय और उनकी टीम ने रोहित का पुष्प हारों से स्वागत कर रोहित के साथ खवासा बफर कार्यालय के परिसर में पौधरोपण किया है।


वनाचंल के रोहित सिरसाम ने हिस को बताया कि वह पेंच नेशनल पार्क के परिक्षेत्र खवासा अंतर्गत आने वाले ग्राम अमझिरी का निवासी है वह और उसका परिवार वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिये हमेशा लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते है वह प्रकृति प्रेमी है इस प्रकृति प्रेम से प्रेरित होकर वह वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिये अलख जगाने के लिए बीते 09 अगस्त 22 को ग्राम अमझिरी से साइकिल से यात्रा करने जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी (लगभग 4000 किलोमीटर) तक निकला और लोगों को जागरूक किया। रविवार 25 सितम्बर को वह इस यात्रा से घर वापसी हो गये है।


पेंच टाईगर रिजर्व के परिक्षेत्र खवासा बफर के परिक्षेत्र अधिकारी राहुल उपाध्याय ने बताया कि बफर क्षेत्र के ग्राम अमझिरी निवासी रोहित सिरसाम द्वारा जंगल को बचाना , वन्यप्राणियों को बचाना , वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिए अलख जगाने के लिए जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा साइकिल से की गई। रविवार को ग्राम खवासा स्थित परिक्षेत्र कार्यालय खवासा बफर में रोहित सिरसाम का पुष्पहारों से स्वागत किया गया है तथा रोहित के द्वारा कार्यालय प्रांगण पर पौधरोपण किया गया है। सिवनी जिले का नाम इन्होनें रोशन किया है। रोहित द्वारा किये गये कार्यो से पूरा विभाग, पूरा अमला प्रेरित हुआ है रोहित द्वारा दिये गये संदेशों का अनुकरण लोगों को करना चाहिए। आने वाले समय में जंगल को बचाना, वन्यजीव को बचाना, जल को बचाना कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है। पेंच प्रबंधन की टीम रोहित सिरसाम के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :