म.प्र.: कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने की घोषणा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुरानी पेंशन बहाल करते है तो मैं उनका राममंदिर के सभामंच में सम्मान कर पैर धोकर पियूंगा

सिवनी, 23 सितम्बर। मैने कल भी बोला था और आज भी बोल रहा हूं कि यह अच्छे लोग है ये आप लोगों के दुखःदर्द को समझे और आप लोगों का भविष्य सुरक्षित हो जाये आप लोगों का परिवार सुरक्षित हो जायें ये उसके लिये अगर कर देते है सद्बुद्धि आ जाती है और इसी कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार माननीय शिवराज सिंह जी हमारे सम्मानीय मुख्यमंत्री है बहुत सारी उपाधि से उनका नाम लिया जाता है में वह भी सम्मान के साथ निवेदन करता हूं और आज भी घोषणा करता हूं कल भी मैने घोषणा किया हूं कि अगर माननीय शिवराज सिंह चौहान जी आपकी पेंशन बहाल कर देते है तो मैं बरघाट में राममंदिर के सामने वहां के सभामंच में उनको बुलायगे इनका सम्मान करेगें और उनका मैं पैर धोकर पियूंगा। यह बात शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आजाद अध्यापक संघ के धरना स्थल में मंच से सम्बोधन के दौरान बरघाट के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने कही।


कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने कहा कि प्रदेश सरकार कितनी अच्छी बात करते है कि रामराज्य लायेगें , कोई भी दुख तकलीफ में नही होगा, सबकी सुनेगें, कितना अच्छा लगता है इनकी बातें सुन लो आप आपकों खाना खाने की जरूरत ही नही पडेगी पेट वैसे ही भर जाता है। कितनी अच्छी बातें करते है भैया इतना सा काम कर दों। गुरूवार को बरघाट के राममंदिर में मैं गया था वहां पर मैने भगवान से प्रार्थना की थी कि सद्बुद्धि दे भगवान।

हमारी बहनें जब मांगने गई तो उन पर लठ्ठ इस तरीके से नही होता है। ये सद्बुद्धि दे। हम आप लोगों के साथ है अगर खुदा न खास्ता न हुआ तो हम अभी यह मुद्दा उठायेगें। ईश्वर ने हमें सत्ता सौंपी तो निश्चित मानों पेंशन पहले ही सत्र में आप लोगों का काम होगा। एक साल और इंतजार करना पडेगा आपको सघर्ष करों हम आपके साथ है। जहां बुलाओंगे जहां आवाज देगें आप बोलेगें सडक पर तो सडक पर बैठूंगा। आप लोगों के साथ में हूं हमारी पार्टी आपके साथ है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!