मोटरसाइकिल बस भिंडत, एक मृत दो घायल

सिवनी, 17 अप्रैल। जबलपुर से केवलारी जा रही बस की चपेट में आए बाइक में सवार 3 लोगों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जहां दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल सिवनी रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर से केवलारी की ओर जा रही बस राजदीप बस रविवार की शाम 7 बजे जब धनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुडारी के समीप पहुंची तभी बाइक क्रमांक एमपी 22 एमपी 0125 में सवार बाइक चालक मनोहर (60) पुत्र जोगिया इनवाती व उनके नाती आकाश (17) पुत्र प्रताप सिंह इनवाती , आस्तिक (17) पुत्र मानसिंह बस से जा टकराए। इस भिंडत में बाइक बस के चाक में बुरी तरह फस गई। वहीं बाइक में सवार मनोहर इनवाती की घटनास्थल पर मौत हो गई। तथा बाइक में उनके नाती आकाश व आस्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :
error: Content is protected !!