देश में अब तक 197.74 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए गए
नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। देश में अबतक 197 करोड़ 74 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 11 लाख 67 हजार टीके लगाए ।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कुल 193.53 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी कोरोनारोधी टीके की 11.36 करोड़ खुराक मौजूद है।

इनपुट -हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी/मुकुंद
follow hindusthan samvad on :